Bihar: सुबह-सुबह गोली मारकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा; जमकर पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले


घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय, बदमाश की टूटी बाइक और अस्पताल में भर्ती घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मधेपुरा में सुबह-सुबह गोली मारकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। फिर जमकर उनकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरगमा वार्ड नंबर 11 का है। जहां NH 107 के किनारे सोमवार की अहले सुबह घर में घुसकर चार-पांच अपराधियों द्वारा मारपीट कर गोली मारने का मामला सामने आया है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की अहले सुबह वार्ड नंबर 11 निवासी बैजू शर्मा के यहां पांच बदमाश दो मोटरसाइकिलों से पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे। शोर-शराबा हुआ तो लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे, इसके बाद बदमाशों ने वहां से हथियार लहराते हुए भगाने का प्रयास किया। उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान एक अपराधी ने बैजू शर्मा के बेटे संतोष शर्मा को गोली मार दी। हालांकि गोली कनपटी को छूकर निकल गई। शोर-शराबा सुनकर मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों की मदद से एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जबकि अन्य सभी बदमाश फरार हो गए। मौके पर एक बदमाश की मोटरसाइकिल भी छूट गई। उसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। फिर घटना की सूचना मुरलीगंज थाने को दी गई।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस बदमाश को आक्रोशित भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। वहीं, घटना में घायल हुए संतोष शर्मा को इलाज के लिए मुरलीगंज सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि बकरी को मोटरसाइकिल से टक्कर लगने का रविवार को विवाद हुआ था। उसका निपटारा भी हो गया था। घायल बकरी का इलाज कराया गया और घटना में घायल बाइक सवार का भी इलाज कराया गया। लेकिन इसी विवाद को लेकर सोमवार अहले सुबह दो बाइक से पांच बदमाशों के साथ आए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, इस संबंध में मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles