Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- विपक्षी दलों के जुटान से घबराहट में हैं, INDIA से डर गए


शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुख्ममंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि विपक्षी दलों के जुटान से वह घबराहट में हैं। I.N.D.I.A. नाम से ही उन्हें घबराहट हो रही है। अभी दो ही बैठक में यह हाल है, आगे क्या होगा पता नहीं। मणिपुर हिंसा और दो युवतियों के साथ की गई अमानवीय हरकत को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने पीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा हुई है उसपर केन्द्र सरकार को ध्यान देना चाहिए। महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया। विपक्ष इस मामले को लेकर एकजुट है। उस पर पीएम मोदी क्यों नहीं बोल रहे हैं? चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।

I.N.D.I.A. और विपक्षी एकता को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक से उन्हें घबराहट होने लगी है। इसलिए जो मन में आ रहा वह कह रहे हैं। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने पटना के कारगिल चौक पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे कही। सीएम नीतीश कुमार का कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।

लगातार इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे, अब नहीं बदल पाएंगे

सीएम नीतीश कुमार ने दावा करते हुए कहा कि जो लोग देश की इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे थे, वह अब इतिहास नहीं बदल पाएंगे। 2024 में जनता उन्हें जवाब देगी। वह लोग तो एक बार बापू का नाम भी नहीं ले रहे। 9 साल राज किया और लगातार इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे। आजतक ऐसा नहीं हुआ कि देश के इतिहास को बदलने की कोशिश की गई। श्रद्धेय अटल जी के समय में भी ऐसा नहीं हुआ था। अब यह लोग देश के इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे। 

भाजपा वाले I.N.D.I.A. के दबाव में हैं, हमलोग देशहित में काम करेंगे

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग देशहित में हमलोग काम करेंगे। भाजपा वाले I.N.D.I.A. के दबाव में हैं। वह लोग कभी एनडीए चलाए हैं। अटल जी के समय में एनडीए का बना था । यह नाम भी एनडीए के समय में दिया गया था। अब इतना साल बाद मीटिंग कर रहे हैं। विपक्षी एकता की मीटिंग के बाद एनडीए ने दिल्ली में बैठक की। बैठक में जो इतने दल शामिल हुए, उन्हें कोई जानता भी है क्या। किसी राज्य में उनकी क्या स्थिति है, यह जनता अच्छी तरह जानती है।

कौन कहां से लड़ेगा, यह आगे की विपक्षी एकता की बैठक में तय होगा

विपक्षी गठबंधन का नामकरण किया गया। बैठक में कई चीजें तय हुयी हैं और आगे भी चीजें तय होंगी। विपक्षी दलों की बैठक आगे और भी होती रहेगी। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, आगे और कैसे कार्यक्रम होंगे, इसके लिए जल्द पॉलिसी बनेगी। हमलोग मिलकर देश हित में काम करेंगे। 

सीएम नीतीश बोले-  फिलहाल ट्रांसफर पर रोक लगा दिया गया है

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए तबादले पर रोक लगाने के फैसले को लेकरपूछे गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों को सूचना मिली कि राजस्व एवं भूमि विभाग में अनावश्यक बहुत लोगों का ट्रांसफर हो गया है इसलिए सबसे बात कर फिलहाल ट्रांसफर पर रोक लगा दिया गया है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। बिहार में लगातार काम हो रहा है। 

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles