कई आपत्तिजनक सामान के साथ पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में पुलिस ने आगामी 1 अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई बनाने वाले पांच माफियाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील कुमार, बिट्टू कुमार, गुलशन कुमार, रामबाबू यादव एवं अभय कुमार के रूप में की गई है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नगद रुपया के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वे सभी छौड़ाही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लाख पंचानवे हजार नगद, तैतीस पीस वॉकी टॉकी, तैंतीस पीस वॉकी टॉकी का डिवाइस, सोलह पीस ब्लूटूथ, एक पीस पेनड्राइव एवं छह मोबाइल बरामद किया है। इसके अलावे इनके पास से पुलिस ने केंद्रीय चयन पर्षद बिहार पटना द्वारा जारी प्रवेश पत्र की एक सौ छत्तीस कॉपी और तीन सादा फॉर्म भी बरामद किए हैं।