बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन की पहली सोमवारी को लेकर सुल्तानगंज स्थित बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बीती रात से ही यहां शिव भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। मंदिर हर-हर महादेव और बोलबम के जयघोष से गुंज रहा है। मंदिर में आये शिव भक्तों का कहना है कि मंदिर के अंदर बहुत ही ज्यादा भीड़ है। उनका कहना है कि बाबा भोलेनाथ की कृपा है कि मन्दिर के अंदर सांस नहीं फूल रहा है जिस वजह से इतने छोटे मंदिर होने के बावजूद शिव भक्त महादेव को जल चढ़ा रहे हैं। अजगैबीनाथ मंदिर के पंडित नंद कुमार का कहना है कि अजगैबीनाथ मंदिर में आज सिर्फ स्थानीय लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस भीड़ में कांवरियों की संख्या नाम मात्र है, यहां कांवरिया बहुत कम आ रहे हैं, जो भीड़ दिख रही है वह स्थानीय और आसपास के क्षेत्र की है।