Bihar: शराबबंदी वाले प्रदेश में हैरान करने वाला मामला, थाने में हो रही शराब तस्करी पर पटना टीम ने मारा छापा


थाने से शराब भरती हुई पिकअप वैन जब्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वैशाली के सराये थाने में हो रही शराब की तस्करी पर पटना से पहुंची टीम ने छापेमारी की। थाने से चोरी कर ले जा रही शराब की खेप टीम ने जब्त की। जिसको लेकर वैशाली पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करने थाने पहुंचे। यह पूरा मामला वैशाली जिले के सराय थाना का है, जहां कल देर रात पटना की मध्य निषेध टीम ने छापेमारी की।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पटना से पहुंची टीम ने सराय थाने में शराब से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया। साथ ही थाने के माल खाने से निकलकर पिकअप वैन में शराब भरकर ले जा रहे पांच लोगों को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने और पुलिस वालों की मिलीभगत से जब्त शराब की तस्करी की जा रही थी। हैरत अंगेज मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई। उसके बाद वैशाली एसपी सुबह-सुबह पूरे मामले की पड़ताल करने सराय थाने पहुंचे।

शराब तस्करी का यह गंभीर आरोप सीधे-सीधे पुलिस वालों पर आया है। थाने से ही शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है। यही वजह है कि पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचती दिख रही है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles