चिमनी पर चढ़ गया युवक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शोले फिल्म में वीरू का बसंती के लिए पानी टंकी पर चढ़कर हंगामा करना तो आपको याद ही होगा। ठीक वैसे ही पटना में भी एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। शोले फिल्म वीरू वसंती से शादी करने की जिद्द पर अड़ा था। यहां पर युवक पत्नी को अपने साथ घर ले जाने की जिद पर अड़ा है। दरअसल, ससुराल वालों ने पत्नी की विदाई से मना किया तो वह शवदाह गृह की चिमनी पर चढ़ गया। वह अपनी पत्नी की विदाई कराने की मांग करने लगा। कहा- जब तक पत्नी नहीं आएगी, तब वह नींचे नहीं आएगा। करीब साढ़े 4 घंटे तक यह ड्रामा चला। इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसकी पत्नी को यहां बुलाया। ससुराल वाले भी मान गए इसके बाद वह युवक नीचे उतरा।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
खबर अपडेट हो रही है…