लालू यादव और तेजस्वी यादव(फाइल)
– फोटो : Social Media
विस्तार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत सभी 17 आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है। कानून के जानकारों का कहना है कि कोर्ट के इस आदेश के बाद लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत सभी 17 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन लोगों को इस मामले में जमानत लेनी पड़ सकती है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
वहीं कोर्ट ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट पर भी संज्ञान लिया है। इस चार्जशीट मे पहली बार तेजस्वी यादव को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। इससे पहले जो सुनवाई हुई थी उसमें सीबीआई की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ केस चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। लालू प्रसाद और अधिकारियों के खिलाफ जांच करने अनुमति गृह मंत्रालय की ओर से दे दी गई है।
बता दें कि सीबीआई ने 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्ज सीट दाखिल की थी।इस मामले में 12 सितंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ और 21 सितंबर को तीन अधिकारियों के खिलाफ गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने की सूचना दी थी। इसके बाद राउस एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 22 सितंबर की तिथि निर्धारित की थी। वहीं इससे पहले 8 अगस्त को इस मामले में सुनवाई होनी थी जो टल गई थी। फिर इसे बढ़कर 12 सितंबर किया गया, जिसे कोर्ट ने फिर 21 सितंबर तक टाल दिया था।
एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे थे। उन्होंने राबड़ी आवास पर लौंडा नाच का आयोजन करवाया था जिसमें राजद के कई नेता मौजूद थे। उन लौंडा नाच देखने के लिए शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश यादव के अलावा कई दूसरे विधायक भी मौजूद थे। इतना ही नहीं वहां लालू के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव भी लालू के साथ दिखे। इस कार्यक्रम के दौरान राबड़ी आवास पर लिट्टी चोखा के भोज का भी आयोजन किया गया।