अस्पताल में परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के समीप बुधवार देर रात एक निजी अस्पताल में इलाजरत मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज के इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। इतना ही नहीं वे लोग मृतक के शरीर से जरूरी अंग निकालने का भी आरोप लगाए।
बताया जाता है कि मृतक का इस निजी अस्पताल में गॉल ब्लैडर के पत्थर को ऑपरेशन कर निकला गया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मरीज के भाई रमेश यादव ने बताया कि उसका भाई प्रभाष यादव बिल्कुल तंदुरुस्त था। खुद से बाइक चलाकर घर से यहां इलाज के लिए आया और ऑपरेशन में लापरवाही के कारण इसकी मौत हो गई।
हंगामे के बाद अस्पताल संचालक फरार बताए जा रहे हैं। कर्मी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। दूरभाष पर चिकित्सक संतोष कुमार ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। आप से बाद में बात करता हूं।