Bihar: मंदिर में शादी की तो हैवानों ने प्रेमी जोड़ी को पीटा, बाल भी काटे; मन नहीं भरा तो नंगा कर गांव से भगाया


सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार

गया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े के साथ अमानवीय हरकत की गई है। दोनों के पहले बाल कटवाए गए फिर मारपीट की गई। इससे भी हैवानों का मन नहीं भरा तो दोनों को अर्धनग्न कर गांव छोड़ने का फरमान सुनाया गया। प्रेमी जोड़े ने इन हैवानों से छोड़ देने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने दोनों की एक न सुनी। वीडियो वायरल होने के बाद तीन शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला आमस थाना क्षेत्र के बेला बिगहा गांव का है और यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। गुरुवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल खड़े लगे। 

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह है पूरा मामला

मिली जानकी के अनुसार आमस थाना क्षेत्र के 19 वर्षीय युवती और सलैया थाना क्षेत्र रहने वाले युवक के बीच पिछले कई महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करने का फैसला किया और बुधवार को बलियारी देवी मंदिर में शादी भी कर लगी। शादी इसकी भनक गांव के मनचलों को लग गई। उन्होंने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया और दोनों के साथ पहले बदसलूकी किया। इसके बाद दोनों के बाल काटे, मारपीट की और अर्धनग्न करने के बाद गांव छोड़ देने का फरमान सुनाया। इतना ही नहीं हैवानों गांव में आने पर लड़की के बाप को भी सजा देने की बात कहीं।

प्रेमी जोड़े ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

घटना के बाद प्रेमी जोड़े ने आमस थाना में गांव के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा और सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित के शिकायत पर मामले की जांच कर थाने की पुलिस ने उक्त गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें महेन्द्र मांझी, प्रकाश भुईयां और धनंजय कुमार शामिल है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ कर रही है। मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles