एसएसबी जवानों की गिरफ्त में गांजा तस्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में इंडो नेपाल बॉर्डर से आठ लाख की कीमत के 19 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों को सेनवरिया एसएसबी जवानों ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान परसा जिला नेपाल के पथरैया थाना के सोनवर्षा गांव निवासी राजदेव हाजरा (25) और सहीम मियां (23) के रूप में हुई है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
एसएसबी के सहायक सेनानायक टीएच बसंता सिंह 47वीं बटालियन के सिकटा में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग गांजे की खेप लेकर नेपाल से भारत में प्रवेश करने के फिराक में हैं। इसके बाद त्वरित कार्रवाई कर टीम गठित कर संभावित क्षेत्र पर नाकाबंदी की गई। तब तक शुक्रवार के अगले सुबह 4:30 बजे दो लोग सिंधवलिया गांव के पास पिलर संख्या 405 के पास से आते दिखाई दिए। एसएसबी जवानों के ललकारने पर दोनों लोग भागने लगे। इसके बाद एसएसबी जवानों ने दौड़कर दोनों लोगों को पकड़ लिया।
टीएच बसंता सिंह ने बताया कि तलाशी के बाद दोनों के पास से 19 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत आठ लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि एसएसबी कार्रवाई के लिए गांजा और तस्कर को कंगली पुलिस को सौंप दिया है। इधर, कंगली थानाध्यक्ष पीके सामर्थ ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।