घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व नक्सली सह लोजपा नेता शिवहर के सरसौला खुर्द गांव निवासी 55 वर्षीय भागीरथ पासवान के रूप में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भागीरथ पासवान सिविल कोर्ट में अन्य 8 लोगों के साथ गवाही देने गए थे। गवाही देकर घर लौटने के क्रम में बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने जीरोमाइल स्थित केनरा बैंक के समीप भागीरथ पासवान को ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल भागीरथ पासवान को अस्पताल पहुंचाया।
कोर्ट से गवाही देकर लौटने के क्रम में किया हमला
पूर्व नक्सली सह लोजपा नेता शिवहर के सरसौला खुर्द गांव निवासी 55 वर्षीय भागीरथ पासवान के रूप में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भागीरथ पासवान सिविल कोर्ट में अन्य 8 लोगों के साथ गवाही देने गए थे। गवाही देकर घर लौटने के क्रम में बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने जीरोमाइल स्थित केनरा बैंक के समीप भागीरथ पासवान को ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल भागीरथ पासवान को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि भागीरथ पासवान को चार गोली लगी है। फ़िलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक है।
पत्नी ने लड़ा था चुनाव
घायल भागरथ पासवान लोजपा (रा) के जिला स्तर के नेता हैं। उनकी पत्नी सुंदरकली देवी हाल में हुए पंचायत चुनाव में मुखिया के चुनाव में हार गई थी। भागीरथ पासवान कुछ महीने पूर्व ही जेल से बाहर निकले थे। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट है। लोजपा नेता पर गोली चलाने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है।