घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग और दाएं लोजपा नेता का प्रोफाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इन दिनों अपराधियो के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब हत्या की जिम्मेदारी पुलिस को वाट्सएप भेज कर लेने लगे हैं। गया के आमस थाना के सिहुली गांव के रहने वाले लोजपा नेता अनवर अली खान की गोली मार कर हत्या करने वाले शूटर ने पुलिस कर्मी को वाट्सएप भेज कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। वाट्सएप भेजने वाले ने कहा है कि अनवर अली की हत्या हमने की है। इस मैसेज के आते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प है। पुलिस वाट्सएप की सत्यता जानने में जुटी है। हालांकि डीएसपी राज किशोर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि एक वाट्सएप आया है, जिसमें एक शख्स अनवर की हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात कह रहा है। इस आधार पर भी पुलिस ने जांच और दबिश की कार्रवाई शुरू कर दी है। सच तो यह भी है कि इस हत्या मामले में कड़ी दर कड़ी तार तेजी से जुड़ते चले जा रहे हैं।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं