मोहनपुर ओपी एसएचओ नंद किशोर यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी एसएचओ नंद किशोर यादव हत्या कांड में उजियारपुर पुलिस ने शुक्रवार को पटना के शास्त्री नगर थाने से मोहनपुर ओपी के जेएसआई रंजीत कुमार शर्मा का बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें नालंदा जिले के कराय परसुराय थाने के नरहापर गांव के पशु तस्कर मेघु प्रसाद और उसके भाई अमित प्रसाद समेत 12 से 15 अज्ञात बदमाशों को नामजद किया गया है। अपने सहयोगी के साथ मेघु प्रसाद ऊपर गोली चलाकर एसएचओ को मारने का आरोप है।
पटना के आईजीएमएस में मोहनपुर ओपी के दारोगा रंजीत कुमार ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि 14 अगस्त की रात करीब 11:15 बजे थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव नालंदा के पशु तस्कर मेघु प्रसाद और अमित प्रसाद के बारे में सूचना इकट्ठा करने के लिए निकले। इस दौरान मुख्य तस्कर मेघु के मोबाइल का आवर लोकेशन उजियारपुर थाने के सहबाजपुर गांव में मिला। इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि मेघु नालंदा से यहां आकर घूम-घूम कर पशुओं की चोरी करता है। वह अपने 10-15 साथियों के साथ आया हुआ है। उसके बाद एसएचओ द्वारा थानाध्यक्ष उजियारपुर और हलई को निगरानी तथा गिरफ्तारी में सहयोग के लिए कहा गया।