हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ा युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मोतिहारी में पत्नी से झगड़ा हो जाने से नाराज एक युवक ने हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ कर करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा कर उसे नीचे उतारा। परिजनों के कहने पर पुलिस ने समझा कर घर भेज दिया। मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पकड़िया बनकट चवर का है।
जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी के इनरवाभार पंचायत के वार्ड 13 पकड़िया गांव निवासी राजन महतो (25) पारिवारिक कलह से तंग आकर बिजली के टावर पर चढ़ गया। संयोग से उस वक्त लाइट कटी हुई थी। टावर पर चढ़ते ग्रामीणों ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद पहाड़पुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से समझाकर युवक को नीचे उतारा। उसके बाद परिजनों के कहने पर समझा कर मेडिकल जांच करा छोड़ दिया गया।
पत्नी से हुआ झगड़ा तो चढ़ गया टावर पर
बताया जा रहा है कि राजन किसी न किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से हमेशा विवाद करता था। इसी तरह फिर पत्नी से विवाद हुआ, जिससे वह नाराज हो कर हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ गया। गनीमत की बात रही कि उस वक्त लाइट कटी हुई थी। राजन टावर पर कभी इस खंभे पर तो कभी उस खंभे पर चढ़ उतर रहा था। पुलिस के काफी समझाने के बाद वह नीचे उतरा।
अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एक युवक पारिवारिक कलह से तंग आकर बिजली के टावर पर चढ़ गया था। उसे समझा कर नीचे उतारा गया। परिजनों के कहने पर मेडिकल जांच करा कर उसे छोड़ दिया गया।