Bihar: दिनदहाड़े किसान की हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, अपराधियों ने खदेड़कर मारी गोली; विरोध में बवाल


घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

औरंगाबाद अपराधियों ने 33 वर्षीय किसान की की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दाउदनगर प्रखंड में दाउदनगर-बारुण पथ पर पासवान चौक के पास की है। मृतक की पहचान दाउदनगर शहर के वार्ड-1 अमृत बिगहा निवासी सूर्यनाथ पासवान के रूप में हुई।  बताया जाता है कि सूर्यनाथ शुक्रवार को अहले सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से ही पासवान चौक के पास घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों ने सूर्यनाथ पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। वह बचने के लिए अमृत बिगहा की ओर भागने लगा लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।  सूर्यनाथ के पेट, सिर और हाथ में अपराधियों ने गोली मारी।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

वारदात के बाद बारुण की ओर भागे अपराधी

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक को वापस घुमाकर बारुण की ओर भाग निकले।  इधर, घटना के बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर ललन प्रसाद यादव ने सदल-बल मौके पर पहुंच कर घटना की विस्तार से जानकारी ली।

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles