अस्पताल में इलाजरत मारपीट में घायल हुआ व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा में मंगलवार की रात करीब 10 बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति को बंधक बनाकर मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का है। लूटपाट और मारपीट की घटना नवल प्रसाद के घर में हुई है। मारपीट की घटना में नवल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनकी पत्नी को मामूली चोट लगी है। घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नवल प्रसाद की पत्नी श्यामपुरी देवी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी एक ही कमरे में सोए हुए थे। तभी अचानक देर रात छत पर से करीब 10 की संख्या में बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाश ने पहले उन्हें जबरदस्ती पकड़ लिया और खींचकर कमरे से बाहर लेकर चले गए। जहां आंख में पट्टी बांध दी। फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीटने लगे, हाथ और पैर भी रस्सी से बांध दिए। अंदर कमरे में बदमाश उनके पति की पिटाई कर रहे थे, जिसके कारण वह चीख और चिल्ला रहे थे।
पीड़िता ने बताया कि जाते-जाते बदमाशों ने उनके कान के झुमके भी छीन लिए और सभी मुख्य दरवाजे से फरार हो गए। किसी तरह से उन्होंने खुद को बंधन से मुक्त किया। उसके बाद आस-पड़ोस के लोगों को इस घटना की सूचना दी। तब जाकर उन्हें और उनके पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर 16 दिनों के अंदर दूसरी बार घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। 28 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर यह पूरी घटना हुई है। इसके पहले 11 सितंबर की रात में तीन बदमाश हथियार से लैश होकर घर में घुस गए थे और मारपीट की थी। उसमें नवल प्रसाद और उनकी पत्नी श्यामकुरी देवी घायल हो गए थे। इस मामले में रहूई थाना क्षेत्र के इतासंग निवासी मुकेश कुमार और दो अज्ञात को आरोपित कर मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए। इसी कारण दूसरी बार घर में घुसकर मुकेश और उसके गुर्गों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं, इस मामले में नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। पहले भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।