Bihar: तेज प्रताप और राबड़ी के साथ थावे वाली मां के दर्शन करने पहुंचे लालू यादव; कल पटना से रथ लेकर निकले थे


थावे वाली मां के दर्शन करने जाते राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के गोपालगंज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ मीरगंज पहुंचे। यहां उन्होंने मां स्व. मरछरिया देवी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद गांव फुलवरिया पहुंच कर अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। गांव स्थित पंच मंदिर में गणेश, शिव और दुर्गा मां की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

मां स्व. मरछरिया देवी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित

वहीं, सोमवार को लालू प्रसाद ने जमानत खारिज करने की सीबीआई की अपील का जवाब दिया था। उसमें कहा था कि सजा निलंबित करने के हाईकोर्ट के आदेश को केवल इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती है कि सीबीआई इस फैसले से असंतुष्ट है। हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि हाईकोर्ट का फैसला समाान्य सिद्धांतों और समान नियमों पर आधारित होता है।

माना जा रहा है कि जेपी गंगा पथ पर सैर करने से लेकर कई सार्वजनिक अवसरों पर लालू प्रसाद को खुलकर शामिल होने का फोटो-वीडियो आने के बाद सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने के लिए याचिका दी थी। इसके जवाब में लालू की ओर से दलील दी गई कि खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को देखते हुए जमानत खारिज करने का फैसला नहीं लिया जाए। लालू की ओर से दाखिल जवाब में कहा गया कि हिरासत में रखने से सीबीआई का कोई मकसद पूरा नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट अब 25 अगस्त को इस केस की सुनवाई करेगा।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles