Bihar: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इलाके में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, तीन घायल


पुलिस टीम पर हमला करते शराब माफिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारी ने हमला कर दिया। इसमें दो होमगार्ड जवान समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बचने के लिए हवाई फायरिंग की। इससे शराब माफियाओं की भीड़ इधर-उधर हो गई। पुलिस ने छापेमारी कर 12 देसी शराब की भट्टी करीब 30800 लीटर कच्चा जावा एवं 270 लीटर देसी जुलाई शराब नष्ट कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उत्पाद विभाग की टीम का कहना है कि दियारा इलाके शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। शराब की अवैध भट्टियों को तोड़ने के लिए मजदूरों को भी भट्टी तोड़ने के लिए साथ लिया गया था। इसी क्रम में शराब कारोबारी ने हमला किया जिसमें एक मजदूर समेत दो होमगार्ड के जवान भी घायल हो गए एक मजदूर को गंभीर रूप से चोट लगी हुई है। जिसको हाजीपुर अस्पताल में इलाज करने के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।

बचाव में होमगार्ड जवान ने की फायरिंग

पुलिस सूत्रों की मानें तो होमगार्ड जवानों ने अपने बचाव के लिए दो राउंड फायरिंग भी की। पूरी घटना राघोपुर के रुस्तमपुर यूपी क्षेत्र के जाफराबाद टोक कि इतनी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उत्पाद विभाग की टीम ने अपने बचाव में फायरिंग करते हुए जान बचाकर मौके से भाग निकले। भारी संख्या में महिला एवं पुरुष अचानक आकर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। 

शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन बना दियारा इलाका

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब कारोबारी के लिए दियारा इलाका सेफ जोन माना जाता है। राघोपुर नदी किनारे होने के कारण पुलिस की गस्ती भी कम होती है। इससे आसानी से शराब कारोबारी अपना धंधा नदी के किनारे करते हैं। घायल होमगार्ड जवान सुरजीत कुमार और रत्नेश कुमार और पप्पू महतो मजदूर घायल हुआ है। वही रत्नेश कुमार ने आत्मरक्षा के लिए दो हवाई फायरिंग की। उत्पाद इंस्पेक्टर ज्योति भूषण के नेतृत्व में रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जाफराबाद टोंक में शराब भट्टी ध्वस्त किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles