तेज प्रताप यादव जिस युवक को धक्का देते दिखे, अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव जिस युवक को धक्का देते नजर आए थे और जिस पर FIR भी दर्ज करवाई गई थी। कहा गया कि वह शराब के नशे में था। अब इसी युवक (सुमंत यादव) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जो कह रहा है, वो चौंकाने वाला है। तेज प्रताप यादव के धक्का देने वाले वीडियो के बाद अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह कुछ अलग ही बात कह रहा है। आइए जानते हैं क्या कहा सुमंत यादव ने….
सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है
सुमंत यादव ने किसी शख्स से वीडियो कॉल के दौरान कहा कि जहां से साहब (लालू प्रसाद) और मैडम (राबड़ी देवी) निकल रहे थे, वहां तेजू भैया (तेज प्रताप यादव) भी निकल रहे थे। हमलोग पीछे-पीछे थे। बीच हल्ला-गुल्ला हुआ तो हो सकता है कि भैया (तेज प्रताप यादव) के शरीर में कोई टच गया। जब भैया पीछे घुमे तो संयोग से हम सामने पड़ गए। उन्हें लगा होगा कि इसी ने धक्का दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे पीछे धक्का दे दिया। बस इतनी सी बात है। उन्होंने न ही मेरा गला दबाया, न मेरे साथ गाली-गलौज की। हमलोगों के बीच काफी अच्छे संबंध है। पहले से बीच बातचीत होते रहती है। हमारा उनके साथ वीडियो भी है। इसमें कोई लफड़ा नहीं है। किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। हमलोगों के रिश्ता को तोड़ना चाहता है और सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।