घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने की तैयारी करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी की घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति के पैर में गोली लग गई, जिससे बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजनों ने घायल अवस्था में बुजुर्ग को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी जोगो सिंह के रूप में की गई है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
घायल जोगो सिंह ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले दीपक सिंह के साथ डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। इसी जमीन विवाद को लेकर बीती रात पड़ोसी ने ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि जब हम लोग अपने घर में सोए हुए थे। इस दौरान कुछ अपराधियों ने घर पर चढ़कर गोलीबारी करना शुरू कर दी। इस गोलीबारी में मेरे पैर में गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन दौड़े तो हमलावर वहां से फरार हो गए।
घायल बुजुर्ग ने बताया कि उसके बाद मुझे घायल अवस्था में उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। इसके बाद इस घटना की सूचना परिजनों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।