Bihar: अचानक सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंच आनंद मोहन, इस चर्चित मुद्दे पर की बात और कर दी यह मांग


पूर्व सांसद आनंद मोहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन सिंह ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। गुरुवार को अचानक वह सीएम आवास पहुंचे। करीबी लोगों की मानें तो जाति आधारित गणना को लेकर गुरुवार सुबह करीब पौने 11 बजे आनंद मोहन एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं  के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई। आनंद मोहन का मानना है कि बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना करवा कर अच्छा काम किया है, लेकिन रिपोर्ट में कुछ त्रुटि है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। आनंद मोहन ने सीएम नीतीश कुमार से राजद के विवाद पर भी बात की और चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा की। 

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जाति गणना करवाकर सरकार ने अच्छा काम किया है

दरअसल, बुधवार को पटना आने से पहले खगड़िया में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जाति आधारित गणना को लेकर बिहार सरकार की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि गणना करवाकर सरकार ने अच्छा काम किया है। हालांकि, इसमें कुछ त्रुटि है, जिसे सुधार की आवश्यता है। जाति आधारित गणना, आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति को देखते हुए की जानी चाहिए थी, इसके कुछ चूक हो गई। 

जो आज गरीब थे आज उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी है

आनंद मोहन ने कहा कि1931 की गणना के बाद आज के सामाजिक परिदृश्य में काफी कुछ बदल गया है। जो आज गरीब थे आज उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी है। और जो जमींदार थे, उनमें से कई लोगों की हालत खराब हो गई है। सीएम नीतीश कुमार से मिलकर सारी मुख्य बातों से उन्हें अवगत करवाऊंगा।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles