Bhar Police Paper Leak News Today : सिपाही भर्ती का लीक पेपर और बरामद आंसर-की मैच, 70 सॉल्वर गिरफ्तार


पुलिस ने सॉल्वर गैंग के पास से बरामद किए सामान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में लंबे इंतजार के बाद सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा रविवार को हुई। पटना, सारण, बक्सर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई सहित एक दर्जन जिलों से कदाचार के प्रयास में अभ्यर्थियों के गिरफ्तार होने की खबर भी आई। लेकिन जो पटना में हुआ, वह केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से किए गए दावों से बिल्कुल उलट था। बिहार के 529 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की यह परीक्षा हुई थी, लेकिन पटना के कंकड़बाग में नकल करते गिरफ्तार 6 अभ्यर्थियों में से पांच के पास बरामद आंसर की से प्रश्न पत्र मैच करने के बाद यह पक्का हो गया कि प्रश्न पत्र पहले ही बाहर आ चुका था। रविवार देर रात तक सिपाही चयन परिषद (CSBC) की ओर से इस पेपर लीक की पुष्टि का इंतजार किया जाता रहा, लेकिन यह नहीं हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम ने प्रश्न पत्र और आंसर की का मिलान कर लिया है, जिसके कारण यह लगभग पक्का माना जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो जाएगी।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

चार स्कॉलर के पास आंसर-की मिली

दरअसल, पटना पुलिस ने रामकृष्णा नगर के भूपतिपुर में एक एग्जाम सेंटर से चार स्कॉलर पकड़े गए। इनके पास जो आंसर की बरामद हुई, वह असली प्रश्न प्रत्र के उत्तर से मैच कर गए। पुलिस छानबीन में जुट गई। इतना ही नहीं रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज से पकड़े गए 6 परीक्षार्थियों के पास से जो आंसर-की बरामद हुआ वह भी असली प्रश्न पत्र से मैच कर गया। इसके बाद परीक्षा केंद्री के अधिकारी के बयान पर कंकड़बाग थाने में FIR दर्ज कर ली गई। पुलिस की छानबीन में यह जानकारी सामने आई कि सॉल्वर गैंग में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार के माफिया शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, बरामद आंसर की को जांच के लिए केंद्रीय चयन पर्षद भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा ही है।

जमुई में सॉल्वर गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार

जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के कृष्णपट्टी मोहल्ले स्थित रामकृष्ण सिंह लॉज में बैठ कर अभ्यर्थियों को हैंडल कर रहे गिरोह के सात सदस्य को कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में खैरा थाना क्षेत्र की सखीकुरा गांव निवासी पंकज कुमार, निलेश कुमार, अमन कुमार, अमर कुमार, दाबिल निवासी सोनू कुमार, सोनो थाना क्षेत्र के ढोंढ़री गांव निवासी सोनू कुमार, तथा टाउन थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी विक्रम कुमार पिता रंजीत कुमार का नाम शामिल है। इस दौरान पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से 2 वॉकी-टॉकी, 2 वॉकी-टॉकी चार्जर, एक हैंड होल्डर मेटल डिटेक्टर, 4 ब्लूटूथ डिवाइस, 7 एंड्राइड मोबाइल, नगद 75 हजार रुपय तथा 12 अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र बरामद किया गया। इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद हुए।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles