मोहम्मद कैस (फाइल फोटो)
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
बेतिया में तीन दिन से गायब युवक की हत्या कर शव को फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। घटना जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के लंगडी बास्ठा गांव की है। मृतक की पहचान शेख अली अहमद के पुत्र मोहम्मद कैस 18 वर्षीय के रूप में की गई है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोहम्मद कैश घर से हाफ पैंट पहने हुए छाता लेकर बारिश में शाम 4:00 बजे निकला। उसकी बात 4:23 पर परिजनों से हुई। उसने कहा कि मैं कुछ देर में घर आ रहा हूं। उसके बाद देर रात तक जब वह घर नहीं आया तो परिजन खोजबीन करने लगे। बुधवार को भी जब मोहम्मद घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद था। परिजन सकते में आ गए तथा उसके पिता शेख अली अहमद ने मैनाटाड़ पुलिस को लापता होने का आवेदन दिया।
इधर, कैश के पिता के आवेदन पर पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुट गई थी। वहीं, पुलिस ने परिजनों की सूचना के आधार पर रनू मियां के 14 वर्षीय पुत्र सज्जाद मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। मोहम्मद कैश कि तलाश की जा रही थी। तभी उसका शव डेली बाखर मंदिर के पीछे एक सोता के समीप पत्ता व खरपतवार से ढका हुआ मिला। मृतक के भाई सोनू आलम ने बताया कि मेरे भाई की हत्या ईंट से पीट-पीट कर की गई है। उसके शव को फेंक दिया गया है। उसके पीछे सिर पर दो से तीन इंच गहरे जख्म कि निशान हैं।
इधर, पुलिस ने गांव के ही आफताब आलम 17 वर्षीय तथा उसके पिता मारुफ मियां, अफरोज मियां 16 वर्षीय उसके पिता फिरयाद मियां तथा सज्जाद मियां 13 वर्षीय सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है। मामले में जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है। हालांकि लोग मामले में प्रेम प्रसंग का मामला जोड़कर देख रहे हैं। इधर, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले कि शव को बरामद कर लिया गया है। अभी मामले में जांच पड़ताल चल रही है।