Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Visit Delhi Ramlila Ground ANN


Delhi: दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के रामलीला मैदान में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra krishna shastri) के तीन दिवसीय कथा वाचन, दिव्य दरबार, कलश यात्रा और हवन का आयोजन किया जा रहा है. यह कथा रामलीला मैदान में 6 से 8 जुलाई तक होगी. 
गुरुवार (6 जुलाई) को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मौजूद रहेंगे. इसके अगले दिन यानी शुक्रवार (7 जुलाई) को हवन और दिव्य दरबार होगा. इसके अलावा शनिवार (8 जुलाई) को होने वाले महा दर्शन में भी वो शामिल रहेंगे. इसमें तकरीबन 70 से 80 हजार लोगों के आने का दावा किया जा रहा है. बोला जा रहा है कि दिल्ली समेत आसपास के तमाम इलाकों के लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. 
आयोजन वाली जगह पर दो पंडाल बनाए गए हैं. इसमें से एक दिव्य दरबार होगा. यहां पर पंडित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरा पंडाल ठीक बगल में होगा.  यहां पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए जा रहे हैं. यहां पर हवन का भी आयोजन होगा.  इस दौरान भक्त स्किन पर सब कुछ लाइव देख पाएगी. इस दौरान सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के दो हजार कर्मी मौजूद रहेंगे. 
आयोजन समिति ने क्या कहा? आयोजन तिनका का एक सहारा ट्रस्ट नाम की संस्था कर रही है. आयोजन समिति के कुशल गुप्ता (Kushal Gupta) ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि आने वाले 70 हजार लोगों के रहने से लेकर खाने तक का इंतजाम किया जाएगा. हमारे किचन में सबके लिए खाना बनेगा और हर जरूरत की चीज का ध्यान रखा जाएगा. 
वहीं कमेटी हेड रवि गुप्ता (Ravi Gupta) ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि जितने लोग आए हम उनका स्वागत करते हैं. हम सभी चीज का ध्यान रख रहे हैं ताकि कोई परेशान नहीं हो. 
ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, जानें- सब कुछ



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles