Baba Bageshwar: होटल में ही भक्तों से तर्पण करवा रहे पं. धीरेंद्र शास्त्री, कथा के बाद पर्चे भी निकाले


श्रद्धालुओं से मिलते पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री गया में है लेकिन, पिछले दो दिनों से वह होटल से बाहर ही नहीं निकले। होटल में ही वह भक्तों से मिल रहे हैं। उन्हें तर्पण करवाया। इतना ही नहीं विष्णुपद मंदिर में आकर उन्होंने श्री हरि विष्णु के चरण का दर्शन भी नहीं किया। 4 अक्टूबर को पंडित धीरेंद्र शास्त्री गया से रवाना होंगे। बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री गया जी 3 अक्टूबर की शाम आ चुके हैं। उनके साथ सांसद मनोज तिवारी भी हैं।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दरअसल, 3 अक्टूबर की शाम को पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों के पूर्वजों का पिंडदान कराने गया आएं हैं। उनके साथ सांसद मनोज तिवारी भी हैं। कहा जा रहा है कि बागेश्वर वाले बाबा की ओर से जिला प्रशासन से पितृपक्ष के दौरान सात दिनों के लिए भागवत कथा की अनुमति मांगी थी। लेकिन, जिला प्रशासन ने पितृपक्ष मेला के दौरान देश विदेश से पिंडदानियों की उमड़ने वाली अपार भीड़ को देखते अनुमति नहीं दी थी। यही वजह रही कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा और निजी कार्यक्रम का हवाला देते हुए गया जी आना पड़ा। धीरेंद्र शात्री ने अपने आगमन को खुद का निजी कार्यक्रम का हवाला दिया है। हालांकि, जिला पुलिस ने बोधगया स्थित सम्बोधि रिसोर्ट के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिए हैं।

होटल के अंदर ही बाबा ने भक्तों की पर्ची निकाली

सोमवार शाम गया पहुंचने के बाद रात 9 बजे से लेकर 11 बजे होटल के अंदर ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों को भागवत कथा सुनाई। मंगलवार की सुबह 9 बजे बाद होटल के अंदर ही वे भक्तों की पूजा अर्चना व तर्पण कराया। रात में वे कथा किया।  इस दौरान होटल के अंदर ही भक्तों का पिंडदान व तर्पण के लिए बाबा बागेश्वरधाम दरबार में अपनी पर्ची निकलवायी। 

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने खुद के आगमन को एक निजी कार्यक्रम बताया

डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार की ओर से विष्णुपद मंदिर में आने या फिर मंदिर परिसर या उससे जुड़े हुए घाट पर किसी प्रकार कर्यक्रम की सूचना नहीं दी गई है। वह होटल के अंदर ही अपना कार्यक्रम करेंगे। इसके अलावा उनकी ओर से कोई भी सूचना नहीं दी गई है। वहीं एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पं. धीरेंद्र शास्त्री ने खुद के आगमन को एक निजी कार्यक्रम बताया है। वह भी होटल के अंदर। ऐसे में कानून व्यवस्था को देखते हुए होटल के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। 

आज ही गया से रवाना हो रहे बागेश्वर धाम वाले बाबा

वहीं बाबा बागेश्वरधाम सरकार के निजी सचिव उपेन्द्र सिंह ने बताया कि बाबा का यह कर्यक्रम निजी कार्यक्रम है। इस वजह से उन्होंने मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं दी है और न ही वे मीडिया से इस दौरान मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पंडित धीरेंद्र शात्री 4 अक्टूबर को गया से चले जाएंगे।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles