Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (16 जुलाई) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वस्तर पर भारत का कद बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि पहले भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज जब भारत कुछ कहता है तो पूरी दुनिया उसको सुनती है. उन्होंने कहा कि आज देश की प्रतिष्ठा कितनी बढ़ी है, उसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पीएम मोदी को बॉस कहकर बुलाते हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति भी यह मानते हैं कि पीएम मोदी विश्वस्तर पर एक ताकतवर नेता हैं और वह उनका ऑटोग्राफ लेने की भी इच्छा जता चुके हैं.