मंदिर में लगी आग।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड में पुरहारा गांव के देवी मंदिर में सोमवार को देर रात अचानक से आग लग गई। आग मंदिर की पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। सोमवार देर रात लगभग 2:00 बजे के आसपास ये घटना हुई।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सोमवार को तीज का त्योहार था। इस कारण पूजा पाठ के बाद गांव के लोग खाना पीना कर निश्चिंत होकर सो गए थे। रात के करीब दो बजे गांव के देवी मंदिर से धुआं उठता दिखाई दिया। यह देखकर लोग शोर मचाते हुए मंदिर की ओर दौड़ पड़े। लोग इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने में लग गए। घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन मंदिर में लगा करीब पांच लाख का डेकोरेशन का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
घटना में पीड़ित लाइट एंड साउंड कारोबारी पुरहरा निवासी श्याम बाबू ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा पर देवी मां के मंदिर में सजावट की गई थी। पूजा के बाद सजावट के सामान को खोलने के बाद वही इकट्ठा कर दिया गया था। इसी दौरान रात में 2:00 बजे यह घटना घटी और उनका सजावट का सामान जल गया।