Assembly Elections 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश और राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों के दौरे पर हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव से पहले जनता तक पहुंचने के लिए आयोजित की जा रही पांच ‘जन आशीर्वाद यात्राओं’ के औपचारिक समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा को संबोधित कर रहे हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 2 बजे के करीब जयपुर में दादिया ग्राम पंचायत में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम बीजेपी की परिवर्तन रथयात्रा की समाप्ति के अवसर पर रखा गया है.
2 सितंबर से बीजेपी राजस्थान में चार दिशाओं से ‘परिवर्तन यात्रा’ निकाल रही थी. पहली यात्रा की शुरुआत 2 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाईमाधोपुर में त्रिनेत्र मंदिर से की थी. दूसरी यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सितंबर को आदिवासी बहुल बेणेश्वर धाम से शुरू की थी. तीसरी यात्रा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर के रामदेवरा से हरी झंडी दिखाई. चौथी यात्रा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हनुमानगढ़ी ज़िले के गोगामड़ी मंदिर से यात्रा की शुरुआत की थी.
Source link