Asaduddin Owaisi Claims Rahul Gandhi Lost In Amethi But Won In Wayanad Because Of Muslim Community Votes


Asaduddin Owaisi On Congress: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (18 सितंबर) को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाहे सरकार कांग्रेस की रही हो या बीजेपी की मुसलमानों के साथ हमेशा ही अन्याय हुआ है. हैदराबाद के सांसद का बयान राहुल गांधी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (BRS), एआईएमआईएम और बीजेपी को एक ही पार्टी बताया था.
उन्होंने कहा, “देश में हमेशा ही मुसलमानों के साथ अन्याय हुआ है, यह 1952 से चला आ रहा है. जो लोग कहते हैं कि 2014 के बाद से मुसलमानों पर अन्याय होना शुरू हुआ है, वह गलत हैं. देश में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या बीजेपी की हमेशा से ही मुसलमानों के साथ अन्याय हुआ है.”
‘वायनाड में राहुल गांधी को मुसलमानों ने जिताया’उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी अमेठी में हार गए, लेकिन वायनाड में जीत गए. असदुद्दीन औवेसी ने वहां चुनाव नहीं लड़ा. वहां मेरी बीजेपी के साथ कोई डील नहीं हुई. वे वायनाड से जीते, क्योंकि वहां मुस्लिम लीग है. मुस्लिम लीग ने उन्हें डूबने से बचाया. ऐसे में कांग्रेस को भी यह बात समझनी चाहिए कि उन्हें मुसलमानों का भी साथ देना होगा.”
विचारधारा को लेकर बीजेपी से मुकाबला करे कांग्रेसइंडिया अलायंस को लेकर कहा कि हम इंडिया अलायंस में नहीं हैं और मुझे इसकी कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने कहा, ”आप विचारधारा को लेकर बीजेपी का मुकाबला क्यों नहीं करते. आप पहले कहेंगे कि माहौल इतना खराब है अगर आपको (मुसलमानों) को टिकट नहीं दे सकते है, क्योंकि आपको टिकट दिया तो हमें हिंदू वोट नहीं देंगे. मैं खुले तौर पर कह रहा हूं, वे बंद दीवारों के पीछे ऐसा कहते हैं.” 
बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन तोड़ाओवैसी ने कहा, “कांग्रेस ने असम में बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन किया और चुनाव होने के बाद ही उनकी पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया और फिर उन्हें (बदरुद्दीन अजमल) ही गाली देने लगे, जबकि कांग्रेस ने असम में उनकी वजह से ही ज्यादातर सीटें जीती थीं.”
मुसलमानों को धोखा देने का आरोपउन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा से ही मुसलमानों को धोखा देने का काम किया है. अब समय आ गया है कि मुसलमानों को अपना नेता चुनना होगा और यह भी देखना होगा कि उनके हक की बात कौन कर रहा है. AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि आज देश में किसी का घर तोड़ा जा रहा है तो वह मुस्लिमों का घर है. 
बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी साथ कर रही हैं कामराहुल गांधी ने रविवार (17 सितंबर) को तेलंगाना के हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस सिर्फ भारत राष्ट्र समिति से नहीं लड़ रही है. वह बीआरएस के साथ-साथ बीजेपी और एआईएमआईएम से भी लड़ रही है. यह अपने आप को अलग-अलग पार्टियां कहती हैं, लेकिन, यह सभी एक साथ मिलकर काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- AIADMK ने BJP से गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान तो राघव चड्ढा ने कसा तंज, ‘दूसरों के घरों पर पत्थर मारने वाला…’



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles