Anju Marries Nasrullah In Pakistan Watch First Video Of Wedding


Indian Woman in Pakistan: भारतीय महिला अंजू अपने फेसबुक फ्रेंडनसरुल्लाह से मिलने के लिए कानूनी तौर पर पाकिस्तान के एक दूरदराज के गांव में गई थीं. अब दोनों ने मंगलवार (25 जुलाई) को अपर डिर जिले के कोर्ट में शादी कर ली है. इतना ही नहीं, अंजू ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा भी कर लिया और ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया. 
दोनों की शादी के बाद पहला वीडियो सामने आया है. दोनों इसमें एक दूसरे के लिए प्यार जताते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियों में गाना दिया गया है ‘दिल तो मासूम है, दिल तो नादान है.’ अपने प्यार के लिए उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में जन्मी और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली 34 वर्षीय अंजू ने अब इस्लाम धर्म अपना लिया. 

#BREAKING | भारत की अंजू पाकिस्तान में ‘फातिमा’ बनी, दोस्त नसरुल्ला से शादी रचाई’मातृभूमि’ @Sheerin_sherry के साथ#MatrBhumiOnABP #Pakistan #AnjuinPakistan #AnjuNasrullah pic.twitter.com/6KjHTE8y1H
— ABP News (@ABPNews) July 25, 2023

अंजू ने कही थी भारत लौटने की बात 
हालांकि, बीते दिन सोमवार (24 जुलाई) को ही नसरुल्लाह ने फोन पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि अंजू केवल पाकिस्तान घूमने आई हैं. वह जल्द ही भारत लौट जाएंगी. उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. अंजू ने भी एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह जल्द ही भारत वापस लौट जाएंगी. 

WATCH | पाकिस्तान में अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाया ‘मातृभूमि’ @Sheerin_sherry के साथhttps://t.co/smwhXUROiK#MatrBhumiOnABP #Pakistan #AnjuinPakistan #AnjuNasrullah pic.twitter.com/lgVW0lHxvZ
— ABP News (@ABPNews) July 25, 2023

‘मैं बहुत खुश हूं’
एबीपी न्यूज के पास अंजू का एक और वीडियो आया है. इसमें वह शादी के बाद गाड़ी में जा रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है तो उन्होंने जवाब में कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मैं बहुत खुश हूं.”
ये भी पढ़ें: प्यार में भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्लाह से की शादी, धर्म और नाम भी बदला





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles