Air India Flight Emergency Landing At Kannur International Airport After Hitting A Bird


Air India Flight Emergency Landing: विमान के साथ पक्षी के टकराने की घटना का एक मामला केरल (Kerala) से सामने आया है. यहां दिल्ली (Delhi) जा रहे एयर इंडिया (Air India) का एक विमान सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी उससे टकरा गया. जिसके कारण एयर इंडिया के विमान को कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kannur International Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी दी. 
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पक्षी के टकराने की घटना के बाद विमान को जांच एवं मरम्मत के लिए उतारा गया. हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि विमान ने कोझिकोड से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें 135 यात्री सवार थे. इस विमान को कन्नूर हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा.
फ्लाइट में सवार थे 135 यात्री
हवाई अड्डा के एसएचओ ने कहा कि 135 यात्रियों में से 85 कोझिकोड से थे जबकि 50 कन्नूर से थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली जाने वाले यात्रियों को होटल में ठहराने का इंतजाम किया गया है, जिनकी आगे की यात्रा मंगलवार को होगी.
पहले भी घट चुकी ऐसी घटनाएं
देश में पिछले कुछ समय से पक्षियों के विमान से टकराने की घटनाएं कुछ ज्यादा ही सामने आने लगी है. पिछले महीने चार अगस्त को भी अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट की चपेट में एक पक्षी आ गया था, जिसके कारण इस विमान को वापस अहमदाबाद लौटा दिया गया था.
वहीं, एक इसी प्रकार की एक घटना 19 जून को पटना एयरपोर्ट से सामने आई थी. जहां पर पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के एक इंजन में आग लग गई थी, जिसके बाद विमान ने कुछ मिनटों बाद आपातकालीन लैंडिंग की थी. विमान में कुल 185 यात्री शामिल थे. बाद में जांच में यह बात सामने आई कि पक्षी के टकराने से इंजन में खराबी आ गई थी.  
इसे भी पढ़ेंः-
पायलट से दुश्‍मनी के खेल में हाथ तो नहीं जला बैठे गहलोत, अध्‍यक्ष बने तो मुसीबत, सीएम रहे तो और मुश्किल
India GDP Growth Rate: S&P ग्लोबल रेटिंग ने कहा, महंगाई से अभी नहीं मिलेगी राहत, 2022-23 में 7.3% रह सकता है GDP



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles