AI Fake Calls Scammer Become Fake CBI And Police Officers doing Cheating Cyber Crime



Cyber Fraud: साइबर ठगी के आए दिन केस आते रहते हैं. ये ठग अपनी ठगी का तरीका भी दिन ब दिन बदलते रहते हैं. ये लोग लगातार भोले-भाले और ईमानदार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग को निशाना बनाने की कोशिश की गई. हालांकि वो अपनी सूझ-बूझ से इस ठगी से बच गए.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के रहने वाले जेपी मिश्रा के पास पिछले दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए एक फेक कॉल की गई, जिसमें कहा गया कि उनका बेटा सीबीआई की गिरफ्त में है और उसे बचाने के लिए तुरंत फलानी जगह पर पहुंच जाएं. इस कॉल का जवाब देते हुए उन्होंने ठगों से कहा कि बेटे ने गलती की है तो उसे सजा मिलनी चाहिए और जेल भेज दो. दरअसल, वो जानते थे कि उनका बेटा कहां पर है. इस तरह से जेपी मिश्रा ने अपनी सूझ-बूछ से इन ठगों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर बोलती बंद कर दी.
फेक कॉल्स से बचके रहें!
इस तरह के तमाम किस्से देश में हुए हैं, कुछ लोग इस जाल में फंस गए तो कुछ लोग जेपी मिश्रा जैसे निकले जिन्होंने संयम रखते हुए पता किया कि उनका बेटा कहां है. इसी तरह की जालसाजी से बचने के लिए लखनऊ में एक पहल की गई जिसमें बुजुर्गों को जागरूक रहना सिखाया गया. इसमें बताया गया कि इस तरह का कोई भी कॉल आए तो पहले तो कंफर्म करें कि अपका बच्चा कहां पर है औऱ क्या कर रहा है फिर जिस नंबर से कॉल आई है उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं. सबसे जरूरी बात कि अपनी निजी जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.
इस नंबर पर कॉल करके मिलेगी मदद
अगर किसी शख्स को डिजिटल सेफ्टी को लेकर मदद चाहिए और जानना चाहते हैं कि फेक कॉल्स से सुरक्षित कैसे रहे तो हेल्प इज इंडिया के मोबाइल नंबर 8009154444 पर कॉल किया जा सकता है. इस नंबर पर कॉल करने से लोगों को फ्री में कार्यशाला आयोजित की जाएगी.   
ये भी पढ़ें: Cyber Crime: सावधान! इस तरह के विज्ञापन दिखा ठग उड़ा सकते हैं आपके खाते से रुपये, भारत सरकार मैसेज भेज कर रही अलर्ट



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles