Accident Today : बिहार में सड़क से उतर गाड़ी नहर में समाई; 14 साल के बच्चा सहित पांच की मौत से कोहराम


अनियंत्रित स्कॉर्पियो नहर में गिरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

श्राद्ध संस्कार संपन्न कराने के बाद घर लौट रहा स्कॉर्पियो पानी भरे नहर में गिर गया जिसमें स्कॉर्पियो में सवार 6 में से 5 लोगों की मौत हो गयी। घटना सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्ण कुदरिया गांव की है। पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो में सवार 5 लोग गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के सनवलिया गांव के रहने वाले थे जबकि और एक मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव का था। ये सभी एक स्कॉर्पियो में सवार होकर श्राद्ध संपन्न कराने बगही गए हुए थे। वहां से लौटने के क्रम में मशरख में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे कर्णकुदरिया नहर पुल के पास पानी से भरे नहर में गिर गई। इस घटना में स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि छठे व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से नहर के पानी में फंसे शव को बाहर निकलवाया। उसमें एक व्यक्ति की सांस चल रही थी जिसे आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया। वह व्यक्ति पीछे वाली डिक्की में बैठा था।

इनकी हो गई मौत 

मशरक थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मृतकों में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत पदुमपुर गांव के स्व रत्न साह के पुत्र रामचन्द्र साह (65), गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी स्व रविन्द्र नाथ सिंह के पुत्र दिनेश सिंह (52), पिरामिड साह के पुत्र सुधीर कुमार (14), कपिलदेव साह के  पुत्र लालबाबू साह (45) तथा एकडेरवा गांव निवासी स्व कपिलदेव साह के पुत्र लालबाबू साह (45) शामिल हैं। राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles