सीवान में ट्रैक्टर ने पुलिस जीप में मारी टक्कर: गश्ती के दौरान दो दारोगा समेत 3 घायल


सीवान में जीप हादसे के बाद जख्मी पुलिसकर्मी इलाज कराते हुए।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाने की पुलिस गश्ती की जीप को एक सरिया लदे ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। गश्ती जीप में मौजूद दारोगा प्रभाकर कुमार सिंह और जय प्रकाश सिंह समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस जीप भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक फरार, ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तारजो पुलिसकर्मी घायल थे, उन्हें इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि लोहे का सरिया ओवरलोड करते हुए चालक काफी तेजी से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, इसी दौरान पुलिस की जीप में यह टक्कर लगी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करने के बाद उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।पहले भी हो चुकी है घटनाऐसे ही वाहनों की चपेट में आने से कई पुलिसकर्मियों की जिले में मौत हो चुकी है। मुफस्सिल थाना इलाके के श्यामपुर गांव, हुसैनगंज थाना इलाके के टिकरी गांव और सिसवन थाना इलाके में भी पुलिस पर इस तरह का हमला हो चका है। पुलिस ताजा मामले में यह जानना चाह रही है कि विजिबलिटी की कोई दिक्कत नहीं रहने पर भी इस तरह ट्रैक्टर ने पुलिस गश्ती की जीप को टक्कर क्यों मारी?

विस्तार

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाने की पुलिस गश्ती की जीप को एक सरिया लदे ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। गश्ती जीप में मौजूद दारोगा प्रभाकर कुमार सिंह और जय प्रकाश सिंह समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस जीप भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

चालक फरार, ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार
जो पुलिसकर्मी घायल थे, उन्हें इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि लोहे का सरिया ओवरलोड करते हुए चालक काफी तेजी से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, इसी दौरान पुलिस की जीप में यह टक्कर लगी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करने के बाद उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पहले भी हो चुकी है घटना
ऐसे ही वाहनों की चपेट में आने से कई पुलिसकर्मियों की जिले में मौत हो चुकी है। मुफस्सिल थाना इलाके के श्यामपुर गांव, हुसैनगंज थाना इलाके के टिकरी गांव और सिसवन थाना इलाके में भी पुलिस पर इस तरह का हमला हो चका है। पुलिस ताजा मामले में यह जानना चाह रही है कि विजिबलिटी की कोई दिक्कत नहीं रहने पर भी इस तरह ट्रैक्टर ने पुलिस गश्ती की जीप को टक्कर क्यों मारी?



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles