राजद नेता का बड़ा बयान: कांग्रेस में आरएसएस के कुछ लोग, लोकतंत्र के लिए लड़ाई को कर रहे कमजोर


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 25 Oct 2021 04:56 PM IST

सार
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने सोमवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर भाजपा का ‘भक्त’ होने का आरोप लगाया और उन्हें पार्टी से निकाले जाने की मांग की।

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पारिवारिक विद्रोह से जूझ रही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने सोमवार को कांग्रेस के कुछ नेताओं को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मौजूद आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कुछ लोग लालू प्रसाद, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। तिवारी ने आगे कहा कि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का बयान दिखाता है कि वह भाजपा और एनडीए के भक्त हैं। कांग्रेस को ऐसे नेताओं को निकाल देना चाहिए। बीते दिनों भक्त चरण दास ने कहा था कि कांग्रेस व राजद के बीच गठबंधन नहीं होगा और कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। वहीं, रविवार को लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया था।

विस्तार

पारिवारिक विद्रोह से जूझ रही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने सोमवार को कांग्रेस के कुछ नेताओं को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मौजूद आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कुछ लोग लालू प्रसाद, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। 

तिवारी ने आगे कहा कि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का बयान दिखाता है कि वह भाजपा और एनडीए के भक्त हैं। कांग्रेस को ऐसे नेताओं को निकाल देना चाहिए। बीते दिनों भक्त चरण दास ने कहा था कि कांग्रेस व राजद के बीच गठबंधन नहीं होगा और कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। वहीं, रविवार को लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया था।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles