मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार, ED की चार्जशीट पर सुनवाई टली, अब कोर्ट ने दी ये तारीख


Delhi News: आबकारी नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में बुधवार को सुनवाई टल गई. राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) अब 19 मई को इस मामले में सुनवाई करेगा. जबकि आबकारी नीति से जुड़े मुख्य मामले में सुनवाई 1 जून को की जाएगी.
इससे पहले आठ मई को दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने अदालत के सामने पांचवीं चार्जशीट पेश की थी. पांचवी चार्जशीट में पहली बार प्रवर्तन निदेशालय ने नदिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मुख्य साजिशकर्ता बताया था. ईडी ने दूसरी चार्जशीट में बताया था कि मनीष सिसोदिया के कहने पर विजय नायर और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मिलकर दिल्ली शराब घोटाले को अंजाम दिया था.  
ED ने सिसोदिया को 9 मार्च को किया था गिरफ्तार
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेता और साउथ ग्रुप के लोगों का षडयंत्र था. साउथ ग्रुप में सीएम केसीआर की बेटी और बीएसआर नेता के. कविता का नाम भी आया था. ईडी ने इस मामले में उसने भी पूछताछ की थी. बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को तिहाड़ जेल से 9 मार्च को गिरफ्तार किया था. 
यह भी पढ़ें:  Wrestlers Protest: राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे पहलवान, दिल्ली पुलिस से मांगा अबतक की जांच रिपोर्ट का स्टेटस
 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles