बिहार उप चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कन्हैया-हार्दिक-जिग्नेश पर भरोसा, रंजीत रंजन को जगह नहीं


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 12 Oct 2021 10:21 PM IST

सार
बिहार की कुश्वेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारों की सूची जारी कर दी है। ये चुनाव 30 अक्तूबर को होने हैं।

कन्हैया कुमार
– फोटो : पीटीआई (फाइल)

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को भी इसमें जगह दी गई है। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद को भी कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है। लेकिन, खास बात यह है कि पूर्व सांसद रंजीत रंजन को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस यह चाहती थी कि रंजीत रंजन के पति राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव उप चुनाव में पूरी तरह उसकी मदद करें, लेकिन पप्पू गठबंधन चाहते थे। ऐसा हुआ नहीं और पप्पू ने अपनी जन अधिकार पार्टी से योगी चौपाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया।ये हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारकइस लिस्ट में मीरा कुमार, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, हार्दिक पटेल, तारिक अनवर, भक्त चरण दास, डॉ. मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, निखिल कुमार, डॉ. शकील अहमद, डॉ. अखिलेश कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, डॉ. मो. जावेद, डॉ. अनिल शर्मा, शकील उज्जमन अंसारी, अमिता भूषण, कीर्ति आजाद, अवधेश सिंह, शकील अहमद खान, इमरान प्रतापगढ़ी व प्रेमचंद्र मिश्रा के नाम हैं।

विस्तार

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को भी इसमें जगह दी गई है। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद को भी कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है। 

लेकिन, खास बात यह है कि पूर्व सांसद रंजीत रंजन को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस यह चाहती थी कि रंजीत रंजन के पति राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव उप चुनाव में पूरी तरह उसकी मदद करें, लेकिन पप्पू गठबंधन चाहते थे। ऐसा हुआ नहीं और पप्पू ने अपनी जन अधिकार पार्टी से योगी चौपाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

ये हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक
इस लिस्ट में मीरा कुमार, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, हार्दिक पटेल, तारिक अनवर, भक्त चरण दास, डॉ. मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, निखिल कुमार, डॉ. शकील अहमद, डॉ. अखिलेश कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, डॉ. मो. जावेद, डॉ. अनिल शर्मा, शकील उज्जमन अंसारी, अमिता भूषण, कीर्ति आजाद, अवधेश सिंह, शकील अहमद खान, इमरान प्रतापगढ़ी व प्रेमचंद्र मिश्रा के नाम हैं।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles