दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए शुरू होगा समर एक्शन प्लान, ओपन बर्निंग पर फोकस



<p style="text-align: justify;">दिल्ली में समर एक्शन प्लान को लेकर पर्यावरण, डीपीसीसी, एमसीडी, डीडीए और अन्य संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों की आज (11 अप्रैल) दिल्ली सचिवालय में एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत 12 अप्रैल से 12 मई तक एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाएगी.&zwnj;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>21 अप्रैल को उच्चस्तरीय बैठक</strong><br />एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत 10 विभागों की 500 टीमें तैनात की जाएंगी. इसके अलावा एंटी रोड डस्ट अभियान 15 अप्रैल से एक महीने के लिए शुरू किया जाएगा. एंटी रोड डस्ट अभियान के तहत दिल्ली की सड़कों को 78 मैकनिकल रोड स्वीपिंग मशीन और 587 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन &nbsp;मिली है. उन्होंने कहा कि लैंडफिल साइट पर आग की घटनाओं के समाधान को लेकर 21 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में सभी विभागों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी होगी. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि समर एक्शन प्लान के तहत 14 बिन्दुओं में से 2 तात्कालिक एक्शन प्लान तैयार किये गए हैं और बाकी 12 दीर्घकालिक प्लान के रूप में जारी किये जाएंगे. तात्कालिक एक्शन प्लान के तहत एंटी ओपन बर्निंग और एंटी रोड डस्ट कैंपेन का केजरीवाल सरकार 12 अप्रैल और 15 अप्रैल से एक महीने के लिए शुरुआत कर रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन&nbsp;</strong><br />एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन के तहत 10 विभागों की 500 टीमें तैनात की जाएंगी. यह टीमें 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और रोकने का काम करेंगी. इसकी रिपोर्ट समय-समय पर पर्यावरण विभाग को दी जाएगी. साथ ही लैंडफिल साइट पर आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी को सभी उचित कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं. लैंडफिल साइट पर आग की घटनाओं के समाधान को लेकर गोपाल राय ने कहा कि 21 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में डीपीसीसी, एमसीडी, आईआईटी दिल्ली, पर्यावरण विभाग, टेरी, डीटीयू, सीएसई और अन्य सभी विभागों के एक्सपर्ट के साथ उच्चस्तरीय बैठक रखी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एंटी रोड डस्ट कैंपेन&nbsp;</strong><br />पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एंटी रोड डस्ट कैंपेन के बारे में बताया कि यह कैंपेन भी 15 अप्रैल से एक महीने के लिए चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 78 मैकनिकल रोड स्वीपींग मशीन तथा 587 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन के द्वारा पूरी दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव और उसकी सफाई कराई जाएगी. इसकी रिपोर्ट भी पर्यावरण विभाग और बाकी सभी संबंधित विभाग द्वारा मंत्रालय में दी जाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इन सबके अलावा वृक्षारोपण अभियान, अर्बन फार्मिंग, रोड साइड ग्रीन कवर, ग्रीन पार्कों का विकास, औद्योगिक प्रदूषण, दिल्ली के झीलों का विकास, सिटी फॉरेस्ट का विकास, इको क्लब एक्टिविटीज, ई-वेस्ट इको पार्क, ट्री ट्रांसप्लांटेशन की मॉनिटरिंग, रिप्लेसमेंट ऑफ सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी अलग-अलग प्लान तैयार किया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया की इस एक्शन प्लान की दिल्ली के पर्यावरण सुधार और प्रदूषण नियंत्रण में एक अहम भूमिका रहेगी.</p>
<p>ये भी पढ़ें -&nbsp;</p>
<p><strong><a title="Exclusive: JDU ज्वाइन कर सकते हैं राजबल्लभ के भतीजे अशोक यादव, एमएलसी बनने के बाद CM नीतीश से मिले" href="https://www.abplive.com/states/bihar/ashok-yadav-can-join-jdu-newly-elected-mlc-met-cm-nitish-kumar-getting-viral-picture-ann-2100198" target="">Exclusive: JDU ज्वाइन कर सकते हैं राजबल्लभ के भतीजे अशोक यादव, एमएलसी बनने के बाद CM नीतीश से मिले</a></strong></p>



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles