Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को जवाब देते हुए कहा, “इस महिला आरक्षण के खिलाफ सबसे ज्यादा आवाज सुषमा स्वराज और गीता मुखर्जी ने उठाई और सोनिया गांधी ने इन दोनों महिलाओं को नाम तक नहीं लिया. आप कहती हैं आपकी सरकार लेकर आई. ये भारतीय जनता पार्टी का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिल है.”
उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं कि इस ऐतिहासिक बिल पर मुझे बोलने का मौका दिया. इससे पहले कांग्रेस ने कभी साहस नहीं दिखाया और जब हम बिल लेकर आए हैं तो इनके पेट में दर्द हो रहा है.”