सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की कोशिश को किया नाकाम, एक टेररिस्ट ढेर


Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक आतंकी को घुसपैठ करने के दौरान सेना ने मंगलवार (11 जुलाई) मार गिराया. प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्त्वाल (Lt Col Suneel Bartwal) ने बताया कि आर्मी ने सोमवार रात (10 जुलाई) को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (Loc) के पास आतंकियों के एक ग्रुप की संदिग्ध गतिविधि देखी थी. इसको लेकर सेना सतर्क हो गई थी. 
बर्त्वाल ने कहा कि एलओसी के पार से आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशों का पता चलने के बाद से हमारी नजर थी. ऐसे में जब तीन आतंकी फेंसिंग के पास पहुंचे तो गोलीबारी शुरू हो गई. इसमें एक आतंकी मार गया. जबकि उसके दो साथी घायल हो गए और जंगल में छिप गए, लेकिन दोनों घने जंगल और खराब मौसम के कारण बचने में सफल हुए. 
भारतीय सेना ने क्या बरामद किया?बर्त्वाल ने बताया कि अतिरिक्त सैनिक घटनास्थल पर भेजे गए और इलाके की घेराबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि एके 47 राइफल, 175 राउंड वाली तीन एके मैगजीन, एक 9 एमएम पिस्तौल, 15 राउंड वाली दो मैगजीन, चार हथगोले, बड़ी मात्रा में खाने-पीने का सामान और कपड़े सहित कई सामान बरामद किया है.  



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles