रमेश बिधूड़ी के बयान पर दानिश अली ने स्पीकर को लिखी चिट्टी, ‘संसद में नहीं छोड़ता तो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा?’


Ramesh Bidhuri Remark: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने अपने खिलाफ बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी की संसद में अर्मयादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को शुक्रवार (22 सितंबर) को लेटर लिखा.  उन्होंने  इसमें लिखा कि नियम 227 के तहत मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए.
दानिशा अली ने लेटर में कहा कि मैं आपको (लोकसभा स्पीकर) को ये सब गहरी पीड़ा के साथ लिखा रहा हूं. मेरे खिलाफ चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान टिप्पणी की गई. नई संसद में हुई ये घटना दिल तोड़ने वाली है. वह अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले एक चुने हुए प्रतिनिधि हैं.
बीएसपी नेता दानिश अली ने सोशल मीडिया एक्स पर निशाना साधते हुए कहा, ”क्या RSS की शाखाओं और नरेंद्र मोदी जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह कांप जाती है.”

MP Danish Ali writes to Lok Sabha Speaker Om Birla regarding the speech given in Lok Sabha by BJP MP Ramesh Bidhuri; says, “I request you to refer this matter to the committee of privileges under rule 227 of the rules of procedure and conduct of business in Lok Sabha for… pic.twitter.com/w2AwZvKK1e
— ANI (@ANI) September 22, 2023





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles