Train
– फोटो : Social Media
विस्तार
समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेल खंड के बगहा-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य की वजह से कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गये हैं। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड के बगहा-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु दिनांक 11.09.23 एवं 12.09.23 को प्रीएनआई तथा दिनांक 13.09.23 से 15.09.23 तक एनआई कार्य किया जाना है । इस रेलखंड के दोहरीकरण से लाइन क्षमता में विस्तार होने से अधिक गाड़ियों का संचालन के साथ साथ गाड़ियों के समय पालन में भी सुधार होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंदर कुमार का कहना है कि इस वजह से 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है जबकि 11 ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि दो ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
13 सितम्बर 2023 को मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस (गाड़ी सं 12537), प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (गाड़ी सं 12538), सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी सं 15529), गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस (गाड़ी सं 15653), दरभंगा-अजमेर स्पेशल (गाड़ी सं 05537) को रद्द रहेगी।
14 सितम्बर, 2023 को अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी सं 15530 ), गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (गाड़ी सं 15052) और अजमेर-दरभंगा स्पेशल (गाड़ी सं 05538) रद्द रहेगी। 23 सितंबर को कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी सं 15051) और जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस (गाड़ी सं 15654) का परिचालन रद्द रहेगा।
12 सितंबर से 15 सितंबर तक दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस (गाड़ी सं 15211), अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस (गाड़ी सं 15212), गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल (गाड़ी सं 05450) , नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल (गाड़ी सं 05039), गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल (गाड़ी सं 05040), नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल (गाड़ी सं 05449) और गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल (गाड़ी सं 05498) का परिचालन रद्द रहेगा।
12 से 16 सितम्बर तक नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल (गाड़ी सं 05095), नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल (गाड़ी सं 05497) और गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल (गाड़ी सं 05096) का परिचालन रद्द रहेगा।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –
11 से 13 सितम्बर, 2023 तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस (19037) अब कप्तानगंज-थावे-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 13 से 15 सितम्बर, 2023 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) अब मुजफ्फरपुर-छपरा-थावे-कप्तानगंज रूट से चलेगी। आनंद विहार से आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) अब कप्तानगंज-थावे-छपरा-मुजफ्फरपुर रूट से चलेगी। रक्सौल से रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273) अब रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा-थावे-कप्तानगंज रूट से चलेगी। आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस (12212) अब गोरखपुर-सिवान-छपरा-मुजफ्फरपुर रूट से जायेगी। बरौनी से (19038) बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलाई जायेगी।
13 सितम्बर, 2023 को गुवाहाटी से खुलने वाली गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस (15653) अब परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
14 सितम्बर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) अब कप्तानगंज-थावे-छपरा-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी। 14 सितम्बर, 2023 को कटिहार से खुलने वाली कटिहार-नई दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस अब मुजफ्फरपुर-छपरा-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
मुजफ्फरपुर से 15 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस (12211) अब मुजफ्फरपुर-छपरा-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली से खुलने वाली नई दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस (15706) अब गोरखपुर-सिवान-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
2 सितम्बर, 2023 को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (14009) बेतिया और भैरोगंज के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। जबकि 16 सितम्बर, 2023 को दरभंगा से खुलने वाली दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस (22551) सगौली और भैरोगंज के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।